होम क्रेडिट Two Wheeler लोन के लिए योग्यता |

Two Wheeler Loan आपको अपनी पसंदीदा बाइक खरीदनी है तो आप Home Credit Two Wheeler Loan ले सकते है सिर्फ KYC करिए और तुरंत लिजिए अपनी पसंदीदा बाइक EMI पर, कमाल की बात तो ये है की आपका CIBIL कम से कम है तो भी आपको होम क्रेडिट टू व्हीलर लोन आसानी से मिल जाता है,आप होम क्रेडिट टू व्हीलर लोन 100000 रुपये तक ले सकते है, ये लोन आपको 18 से 36 महीनो के EMI पर मिल जाता है,

होम क्रेडिट Two Wheeler Loan क्या है ?

अपनी पसंदीदा बाइक खरीदने के लिए होम क्रेडिट टू व्हीलर लोन सिर्फ KYC करके ले सकते है, इसके लिए आपको किसी भी तरह से कोई गारंटी और सिक्यूरिटी देने की जरुरत नहीं होती, ये लोन 14% से 22% तक में आपके क्रेडिट हिस्ट्री के ऊपर आसानी से मिल जाता है,

होम क्रेडिट Netherland की संस्था है जो NBFC Register है साथ में RBI द्वारा Approved भी है, होम क्रेडिट आपको जरुरत पड़ने पर प्रोडक्ट लोन के साथ पर्सनल लोन भी देती है

होम क्रेडिट Two Wheeler लोन के लिए योग्यता |

  • उम्र 18 से 59 साल तक होनी चाहिए
  • आय का मंथली जरिया होना चाहिए
  • आप किसी भी जॉब प्रोफेशन में हो लोन आसानी से ले सकते है
  • पिछले 90 दिनों में आपका लोन होम क्रेडिट से नहीं होना चाहिए
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए
  • सेविंग अकाउंट होना चाहिए

होम क्रेडिट टू व्हीलर  लोन के लिए Important Document

  • फोटो ID प्रूफ – PAN, Form 60, Passport, Driving License या Voter ID इस्तेमाल कर सकते है
  • Address Proof – आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, प्रॉपर्टी टैक्स इत्यादि
  • तत्कालीन फोटो (Recent Photo)

Interest For Home Credit Two Wheeler Loan


टू व्हीलर लोन आपको आपके क्रेडिट हिस्ट्री के ऊपर शुरू के 12% से 20% तक के ब्याज पर मिलता है, ये पूरी तरह से आपके CIBIL Score के ऊपर कम से भी हो सकता है

Two Wheeler Loan

होम क्रेडिट टू व्हीलर लोन कैसे ले ?

Online – आप होम क्रेडिट के वेबसाइट पर जा कर टू व्हीलर लोन के लिए Request डाल सकते है, अगले 24 से 48 घंटो के भीतर आपको होम क्रेडिट से Call आ जायेगा और आपको उनके द्वारा बताये आदेशो का पालन करना होगा,

Local Two Wheeler Dealer – आप अपने पसंदीदा बाइक के शोरूम जा सकते है और वहां आप होम क्रेडिट टू व्हीलर लोन के लिए बात कर सकते है, अगर कोई होम क्रेडिट का कर्मचारी उपलब्ध होगा तो आपकी मदद जरुर करेगा ! और आप KYC करके अपना पसंदीदा मोटरसाइकिल खरीद सकते है !

होम क्रेडिट टू व्हीलर लोन के फायदे ?

  • पुरे भारत में कही से आप लोन ले सकते है
  • तुरंत आपका टू व्हीलर लोन Approved हो जाता है
  • कम से कम डाक्यूमेंट्स पर लोन ले सकते है
  • समय से पहले लोन भुगतान करने पर कम से कम Force Closer चार्ज देना होगा
  • बिना किसी क्रेडिट हिस्ट्री के आपको लोन मिल जाता है
  • कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होता है
  • आसान और छोटे EMI में आप अपने लोन का भुगतान कर सकते है
  • बिना किसी गारंटी के आप Two Wheeler Loan ले सकते है

होम क्रेडिट Two Wheeler Loan के नुक्सान ?

  • शुरू में आपको 100,000 रुपये तक के Bike के लिए लोन मिलता है
  • पुरे लोन का 20% से 30% तक डाउन पेमेंट करना पड़ सकता है
  • होम क्रेडिट टू व्हीलर लोन पर ब्याज 20% तक देना पड़ सकता है
  • अभी पुरे भारत में Home Credit Two Wheeler की Service नहीं है



APPLY HERE

जरुरी सूचना : हम केवल आवेदन, लोन, एनबीएफसी, बैंक, नौकरी, नई योजना के बारे में उनकी आधिकारिक वेबसाइट पढ़कर जानकारी देते हैं और सभी चीजों का विश्लेषण करते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *