Mobile Loan Without CIBIL Score कैसे ले सकते है ! यहाँ मैंने आपको आपके स्मार्टफ़ोन के बदले किसी लोन की बात नहीं करूँगा, यहाँ हम जानेंगे कुछ एनबीएफसी रजिस्टर लोन देने वाली संस्था के बारे में जो आपको ज़रूरत पड़ने पर आपके फ़ोन की मदद से सिर्फ़ KYC डॉक्युमेंट्स के ऊपर 50000 तक का पर्सनल लोन देती है!
आपको यहाँ सिर्फ़ KYC करना होगा अपने आधार और पैनकार्ड की मदद से और जब भी आपको पैसे की ज़रूरत होगी आप ये मोबाइल लोन बिना सिबिल स्कोर आसानी से ले सकते है
यक़ीन मानिए अभी हाल ही में मैंने इस पर्सनल लोन को सिर्फ़ कुछ ही मिंटो में घर बैठे लिया है बिना किसी भागदौड़ के, वैसे तो आप ज़रूर इस मोबाइल लोन को ले सकते है लेकिन इससे पहले की आप यहाँ पर्सनल लोन के लिए लेकिन यहाँ स्मार्टफ़ोन लोन से पहले आपको कुछ ज़रूरी बातो का ध्यान ज़रूर रखना चाहिए !
मोबाइल लोन बिना सिबिल स्कोर के फ़ायदे ?
- सबसे बड़ा फ़ायदा तो यही है की आपको यहाँ Mobile Loan Without CIBIL Score मिल जाता है क्योंकि आज कल कही भी लोन आप ले पहले आपको लोन देने से पहले आपके क्रेडिट स्कोर (CIBIL) की जाँच की जाती है
- आप यहाँ 50000 तक का स्मार्टफ़ोन लोन बिना क्रेडिट स्कोर ले सकते है, इस लोन के भुगतान के लिए आपको 12 महीनों तक का समय मिलता है
- दोस्तों यहाँ हम एनबीएफसी रजिस्टर संस्था से मोबाइल लोन ले रहे है बिना सिबिल इसलिए अगर आप भुगतान समय पर करेंगे तो आपका सिबिल स्कोर भी बढ़ता है और तब आप कही भी पर्सनल लोन आसानी से ले सकते है
- यहाँ ऑनलाइन लोन लेने के लिए आपको सिर्फ़ केवाईसी करनी होगी बिना किसी इनकम प्रूफ और गारंटी के आप इस पर्सनल लोन को ले सकते है
- इस मोबाइल लोन के लिए आपको कोई भी जॉइनिंग फ़ीस, सालाना फ़ीस या कोई और सुविधा शुल्क देने की ज़रूरत नहीं होगी
- ये मोबाइल पर्सनल लोन 100% डिजिटल होगा जिसे आप बिना किसी पेपरवर्क ले सकते है
- यहाँ लोन के भुगतान के लिए आपको कही जाने की ज़रूरत नहीं, आप भुगतान ऑनलाइन फ़ोन से ही कर सकते है
- आप पूरे भारत में कही से भी हो, किसी भी जॉब प्रोफ़ेशन में हो, चाहे महिला हो या पुरुष हम सभी यहाँ बिना सिबिल लोन ले सकते है
- अभी तक इसे लाभाग 2 करोड़ से ज़्यादा बार इस्तेमाल किया जा चुका है जहां ढेरों ग्राहकों को लोन मिला है
- आप अपने किसी भी ज़रूरत के लिए इस लोन को सिर्फ़ कुछ मिंटो में ले सकते है बिना किसी भागदौड़ के
- ये लोन RBI द्वारा अप्रूव्ड और NBFc रजिस्टर है जिससे आपको यहाँ लोन लेने में किसी भी तरह की दुविधा नहीं होगी !
Mobile Loan Without CIBIL Score
- मान लेते है आपको यहाँ 40000 तक का मोबाइल लोन मिल जाता है
- आपके इस लोन के भुगतान के लिए आपको 12 महीनों तक का समय भी मिल जाएगा
- ध्यान रखे यहाँ आपको मोबाइल लोन बिना सिबिल स्कोर के ऊपर सालाना 36% तक का ब्याज लगेगा जो की आपके भुगतान के क्रम के साथ कम भी हो सकता है , यहाँ ब्याज होगा आपका 14400
- यहाँ आपको 10% का प्रोसेसिंग फ़ीस भी देना होगा आपके इस लोन पर जो की 4000+GST हो सकता है !
- आपके खाते में ये लोन आएगा लगभग 35000 के आसपास
- अगले 12 महीनों तक इस लोन का EMI होगा 4533
- इस तरह आपने कुल भुगतान किया इस लोन का लगभग 54400 के आसपास
- आपको इस लोन पर कुल खर्च आया 19000 के क़रीब
जैसा की आपने देखा अगर आप ये लोन 40000 का 12 महीनों के लिए लेते है ! तो आपको लगभग 36% के ब्याज पर लगभग 19000 के खर्च देना होगा!
Mobile Loan Without CIBIL Score Fees & Charges
- ब्याज – यहाँ आपको सालाना ब्याज देना होगा लगभग 36% तक का जो की कभी कभी थोड़ा कम भी होता है ! जो लगभग 28% भी हो सकता है
- प्रोसेसिंग शुल्क – यहाँ आपको आपके इस लोन पर 10% का प्रोसेसिंग फ़ीस भी देना होगा !
- अतिरिक्त शुल्क – यहाँ आपको कोई जॉइनिंग फ़ीस, सालाना फ़ीस या किसी भी तरह का कोई सुविधा शुल्क देने की ज़रूरत नहीं होगी !
- पेनलिटी – लोन का भुगतान देर से करने पर आपको रोज़ाना के हिसाब से पेनलिटी देनी होगी !
- GST – यहाँ आपको लगभग 18% का GST देना होगा यहाँ लगने वाले सभी खर्चो पर !
मोबाइल लोन बिना सिबिल स्कोर के लिए योग्यता
- आपकी उम्र 21 से 59 तक होनी चाहिए !
- आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए
- मंथली आय का ज़रिया होना भी ज़रूरी है !
- सेविंग अकाउंट के साथ इंटरनेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड की भी ज़रूरत होगी NACH के लिए
- आवेदन के लिए स्मार्टफ़ोन और इंटरनेट चाहिए होगा !
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर का होना बहुत ज़रूरी है !
Mobile Loan Without CIBIL Score Documents
- पैनकार्ड
- आधार कार्ड
- लोन ऐप से सेल्फ़ी
- आधार OTP चाहिए होगा लोन एग्रीमेंट को Esign करने के लिए
Mobile Loan Without CIBIL Score Apply
- इन बताये गये लोन ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे प्ले स्टोर की मदद से
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके पहले एक अकाउंट बनाये यहाँ (Signup करे)
- अब आपको यहाँ केवाईसी करना होगा ! जिसके लिए डॉक्युमेंट्स, जानकारी, लोन ऐप से सेल्फ़ी और बैंक डिटेल्स देना होगा
- अगर आप यहाँ लोन के लिए योग्य होंगे तो आपको लोन ऑफर मिल जाएगा
- इस लोन ऑफर को लेने के लिए पहले आपको आधार OTP के ज़रिए इस लोन एग्रीमेंट को Esign करना होगा
- यहाँ आपको लोन लेने के लिए NACH भी देना पड़ सकता है जिसके लिए आपको इंटरनेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड की ज़रूरत होगी
- अब आपका ये Mobile Loan Without CIBIL Score अप्रूवल के बाद सीधा आपके खाते में मिल जाएगा
Mobile Loan Without CIBIL Score Review
Without CIBIL Score चाहिए हो तो आप यहाँ लोन के लिए आवेदन दे सकते है ! और सिर्फ़ कुछ ही मिंटो में आपको ये पर्सनल लोन आसानी से मिल जाएगा, मेरी माने तो ये लोन आपकी मदद ज़रूर करता ! जब आपको कही भी लोन नहीं मिल रहा होता है ! और आपको पैसों की ज़रूरत है तो आप यहाँ 50000 तक का लोन ले सकते है, इसके साथ ही समय पर भुगतान करके आप अपना सिबिल भी ठीक कर सकते है ! लेकिन लोन चुकी महँगा है ! इसलिए अपनी सूझ बुझ का इस्तेमाल करना बुद्धिमानी होगी !