Drishyam 2 अजय देवगन की मूवी ‘दृश्यम 2’ का टीजर आ गया है। इस मूवी को अभिषेक पाठक ने डायरेक्ट किया है। फिल्म इसी साल नवंबर महीने में रिलीज होगी!
हाइलाइट्स Drishyam 2
- अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ का टीजर आउट
- फिल्म इसी साल नवंबर महीने में रिलीज होगी
- मूवी को अभिषेक पाठक ने डायेरक्ट किया है!
अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड मूवी ‘दृश्यम 2’ का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है। 1 मिनट 22 सेकेंड के इस वीडियो में ‘दृश्यम’ फिल्म के कुछ सीन दिखाए गए हैं और आखिरी में दूसरे पार्ट की झलक है, जिसमें अजय अपना कबूलनामा रिकॉर्ड करते दिखाई दे रहे हैं। क्या विजय सलगांवकर अपना गुनाह कबूल कर लेगा या फिर उसका राज दफ्न ही रहेगा… इस सवाल का जवाब आपको फिल्म रिलीज होने के बाद ही मिलेगा।
‘दृश्यम 2’ के टीजर ने फैंस की धड़कनें बढ़ा दी हैं। इससे पहले मेकर्स ने फिल्म के पोस्टर जारी किए थे, जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर मूवी बज बना हुआ है। मूवी में अजय देवगन के अलावा अक्षय खन्ना, तब्बू, श्रिया सरन, रजत कपूर और इशिता दत्त लीड रोल में हैं। इसे अभिषेक पाठक ने डायरेक्ट किया है। ये18 नवंबर 2022 को थियेटर में रिलीज होगी।
साउथ की हिंदी रीमेक है ‘दृश्यम’
बता दें कि ‘दृश्यम’ मूवी साल 2015 में रिलीज हुई थी!, जिसे निशिकांत कामत ने डायरेक्ट किया था! फिल्म में अजय, तब्बू, श्रिया, इशिता और रजत कपूर के अलावा मृणाल जाधव, ऋषभ चड्ढा भी थे! ये साल 2013 में रिलीज हुई मलयालम मूवी की हिंदी रीमेक है! दोनों ही फिल्मों को खूब सराहा गया था और दोनों ने ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी! ‘दृश्यम 2’ भी साउथ मूवी की ही हिंदी रीमेक है!
Drishyam 2 विजय सलगांवकर फैमिली के साथ आया वापस
इससे ठीक एक दिन पहले फिल्म के एक और पोस्टर ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया था, जिसमें अजय की पूरी फैमिली ‘महा सत्संग’ के पंडाल के बाहर खड़ी है। किसी के हाथ में बैग है तो किसी के हाथ में डीवीडी। किसी ने गड्ढा खोदने वाला फावड़ा पकड़ा हुआ है। ये सबकुछ आपको ‘दृश्यम’ फिल्म की याद दिलाता है। इसे शेयर अजय ने कैप्शन में लिखा, ‘2 और 3 अक्टूबर को क्या हुआ था याद है ना? विजय सलगांवकर अपनी फैमिली के साथ वापस आ गया है।